पालीवाल समाज काकरोली के विपुल एवं फलौदी के जगदीश पालीवाल  सीए बने


 

कांकरोली।

 पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य  नारायण दवे ने बताया कि पालीवाल समाज कांकरोली के  विपुल पालीवाल (सुंदरचा) ने  सीए की उपाधि प्राप्त की।  इसी प्रकार  फलोदी पालीवाल ब्राह्मण समाज 36 खेड़ा  सावरीज गांव के जगदीश पुत्र हरिकिशन पालीवाल ने प्रथम प्रयास में सीए की उपाधि प्राप्त की।

 इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल (ओल्ड और न्यू कोर्स) के परीक्षा परिणाम  जारी किए। ये परीक्षा नवंबर 2019 में आयोजित की गई थी। 16 जनवरी 2020 को सीए फाइनल के परिणाम घोषित किए गए। विपुल भाजपा के वरिष्ठ नेता भानु पालीवाल एवं  नंदलाल पालीवाल के भतीजे, अशोक पालीवाल  के सुपुत्र  है।

   विपुल के अनुसार   इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउटेंट्स द्वारा यह कोर्स तीन चरणों में किया गया। प्रथम सीपीटी, द्वितीय आईपीसीसी, तृतीय फाइनल होता