श्रीमती करिश्मा को मेडिकल में उपलब्धि


 

जोधपुर।

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीपीटी एडमिशन टेस्ट में श्रीमती करिश्मा पत्नी डा. दशरथ पालीवाल (गंगावास) ने राजस्थान राज्य में 15वीं रैंक प्राप्त की। इसके पूर्व करिश्मा ने आयुर्वेदिक में भी 20 रैंक  प्राप्त कर अपना परचम फहराया। करिश्मा शुरू से ही चाहती है कि मेडिकल के क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करें। उनका कहना है कि  AIIMS जोधपुर में  अपनी सेवाएं देकर गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज कर सकूं। करिश्मा श्री खुशीराम पालीवाल की सुपुत्री है