जैसलमेर।
पालीवाल महाजन समाज का एक संगठन जैसलमेर के करीबी पालीवाल ब्राह्मणों का इतिहासिक गांव कुलधरा का भ्रमण कर वहां के इतिहास से रूबरू हुए। इन सभी का स्थानीय पालीवाल समाज में स्वागत अभिनंदन किया वही इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि 1291 पाली से पाली वालों ने पलायन किया तब विभिन्न जातियों ने अपनी जाति के साथ पालीवाल लगाना प्रारंभ किया इस श्रृंखला में जैन पालीवाल सुथार पालीवाल महाजन पालीवाल के साथ ही पालीवाल ब्राह्मण समाज के श्री गौड़, आदि गौड़ आदि पालीवाल ब्राह्मण सभी पालीवाल कहलाए। पालीवाल महाजन समाज ने गहन बात कहते हुए कहा कि पालीवाल महाजन, महाजन क्यों लगाते हैं गहनता से अध्ययन की आवश्यकता है। पालीवाल समाज महाजन क्षेत्रीय संगठन की पंच दिवसीय यात्रा के दौरान पालीवाल पुरातन दर्शन एवं एकता यात्रा पाली जैसलमेर कुलधरा भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत मालवा मेवाड़ वागड़ क्षेत्र की 7 पंचायतों के 50 पदाधिकारियों के दल ने ऐतिहासिक पुरातन स्थल कुलधरा खाबा का भ्रमण किया। कुलधरा के संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करने वाले श्री चंद्रशेखर व्यास ने जानकारियां प्रदान की। यात्रा में पालीवाल महाजन समाज क्षेत्रीय संगठन के अध्यक्ष सर्वश्री ओम पालीवाल, मां आशापूर्णा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पालीवाल, पालीवाल क्षेत्रीय संगठन के उपाध्यक्ष प्रमोद पालीवाल, गिरीश पालीवाल, विष्णु पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, प्रतापगढ़ लोकेश पालीवाल, अशोक पालीवाल, जयेश पालीवाल, सोमेश पालीवाल आदि जन इस अवसर पर उपस्थित थे।